देवप्रयाग।जिला टिहरी के देवप्रयाग प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बागी का रविवार को अवकाश के दिन औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एडिशनल सेक्रेटरी सुश्री आराधना पटनायक तथा उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक सुश्री रश्मि पंत शामिल रहीं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की धरातलीय जानकारी ली और सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिए।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंजना गुप्ता ने निरीक्षण टीम को अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।
