देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरिश भट्ट) 04 सितम्बर 2025जिला एवं सत्र न्यायालय टिहरी गढ़वाल के प्रांगण में निर्मित लिटिगेशन शेड के सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण कार्य का लोकार्पण जिला जज टिहरी गढ़वाल अमित कुमार सिरोही एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह कार्य अनटाइड मद के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में लगभग 31 लाख रुपये की लागत से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर प्रस्तुत मांगों पर प्रशासन ने हमेशा सकारात्मक सहयोग किया है। लिटिगेशन शेड का सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण इसी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
अपने सम्बोधन में जिला जज अमित कुमार सिरोही ने बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों को बधाई दी। वहीं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि इस सुविधा से अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायालय आने वाले आगन्तुकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि न्याय से जुड़े लोगों को बेहतर स्थान और सुविधाएँ उपलब्ध कराना आपसी सहयोग एवं तालमेल का प्रतीक है।
इस अवसर पर लघु सिंचाई अधिशासी अभियंता ब्रजेश गुप्ता, बार एसोसिएशन के सदस्यगण एवं न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।