देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट)05 सितम्बर 2025
टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा कार्यालयों एवं परिसर की साफ-सफाई हेतु नगर पालिका परिषद से सफाई नायक उपलब्ध कराने की मांग पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। इस संदर्भ में उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने अधीनस्थ सफाई कार्मिकों से ही कार्यालय व परिसर की सफाई सुनिश्चित कराएँ।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में सफाई नायक तैनात हैं अथवा दैनिक मजदूरी पर सफाई हेतु कर्मचारी कार्यरत रहते हैं। इसके बावजूद कई कार्यालय परिसरों में स्वच्छता का अभाव देखा जा रहा है, जिससे कार्यालय का वातावरण प्रभावित होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित कार्यालय वातावरण कार्य संस्कृति को भी सुदृढ़ बनाता है।
साथ ही जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से कार्यालयों एवं परिसरों की सफाई की निगरानी स्वयं करें और अधीनस्थ सफाई कार्मिकों से निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए रखें।