योग दिवस पर देवप्रयाग बना साधना की भूमि: रेलवे टनल से संगम तट तक गूंजा ‘योग

देवप्रयाग  गिरीश भट्ट (देवप्रयाग टाईम्स 21जून25)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवप्रयाग में योग को लेकर एक अनूठा उत्साह देखने को मिला। जहां एक ओर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने विश्वविद्यालय परिसर और रेलवे टनल में योगाभ्यास किया, वहीं दूसरी ओर भागीरथी-अलकनंदा संगम तट पर आयोजित भव्य शिविर ने योग के सांस्कृतिक, शारीरिक और आध्यात्मिक पक्ष को सजीव कर दिया।

देवप्रयाग में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर दिव्य योग सत्र आयोजित किए गए।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के योगिक विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय योग कार्यक्रम की श्रृंखला में समूह योग अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी और स्टाफ ने भाग लिया। योग प्रशिक्षक श्री रजत शर्मा और छात्र मनीष शर्मा ने सत्र का सफल संचालन किया।

विशेष पहल के रूप में विश्वविद्यालय द्वारा एलएंडटी रेलवे प्रोजेक्ट की टनल में एक ऐतिहासिक योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक श्रमिकों ने हिस्सा लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु वर्मा ने इसे योग को कार्यस्थलों तक पहुंचाने की एक अभिनव शुरुआत बताया, जिससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और उत्पादकता भी सुधरती है। एलएंडटी के अधिकारियों सहित 50 से अधिक कर्मचारियों ने भी अलग सत्र में योगाभ्यास किया।

वहीं, टीम आयुष उत्तराखंड द्वारा भागीरथी और अलकनंदा के पवित्र संगम तट पर एक भव्य योग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विनोद कंडारी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में योग ही वह साधन है जो तनावमुक्ति और मानसिक शांति का मार्ग दिखाता है।”

शिविर में पतंजलि योगपीठ, मूल्या गांव की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कठिन योगासनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। योग के विभिन्न आयामों को दर्शाते इस कार्यक्रम में वैद्य सुशांत मिश्रा ने योग को मोक्ष की दिशा में एक साधन बताया और प्रतिभागियों से सामूहिक योग कराते हुए उसके आध्यात्मिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।

उगते सूर्य के साथ संगम तट पर योग करने का अनुभव प्रतिभागियों के लिए एक दिव्य अनुभूति बन गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, छात्र-छात्राएं व योग प्रेमी सम्मिलित हुए। आयोजन में डॉ. नीरज धीमान, डॉ. शैली, डॉ. करुणा सागर शर्मा, डॉ. पल्लवी धीमान, डॉ. राम मणी दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे