देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 09 सितंबर।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन की संयुक्त टीम ने मंगलवार को नई टिहरी बौराड़ी क्षेत्र स्थित आठ दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने मियाद समाप्त दवाओं हेतु पृथक रैक की व्यवस्था, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, काउंटर पर उपलब्ध दवाओं के क्रय बीजक, शेड्यूल H एवं H1 श्रेणी की दवाओं के विक्रय अभिलेख, साथ ही शेड्यूल X एवं NDPS एक्ट के अंतर्गत अधिसूचित दवाओं के उपभोग सम्बन्धी रिकॉर्ड की गहन जांच की।
औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी व ऋषभ थामा, तहसीलदार मुहम्मद शादाब तथा पुलिस विभाग के अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल रहे।