डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

 


देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 19 सितम्बर।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को विकास खंड चंबा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागणी-जिजली क्षेत्र में रानीचोरी पंपिंग पेयजल योजना एवं चंबा पंपिंग पेयजल योजना की क्षति का जायजा लिया। ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि अतिवृष्टि से लगभग 500 मीटर में फैले 25 पाइप क्षतिग्रस्त हुए हैं। मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा आगामी दो से तीन दिनों में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

अतिवृष्टि और भूस्खलन से बागी-मठियाणा रोड के नीचे ग्राम जिजली में सोनू देवी और कुशलानंद के आवासीय भवनों, एक प्राथमिक विद्यालय तथा सिल्ला सौड़ तोक में भोला सिंह सहित तीन परिवारों के आंगन को नुकसान पहुंचा है। कई भवन खतरे की जद में बताए गए हैं।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर पटवारी को सभी प्रभावित भवनों की सूची तैयार कर नियमानुसार शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, जियो-लॉजिकल सर्वे कराने एवं प्रभावित परिवारों को उनकी इच्छानुसार किराए के भवनों अथवा आपदा राहत शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला, ईई जल निगम एन. सेमवाल सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे