“नशा मुक्ति को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश”
देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 23 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम जिला कलेक्ट्रेट में नशामुक्ति को लेकर एनसीओआरडी (NCORD) की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने संबंधित विभागों से नशामुक्ति अभियान की प्रगति की जानकारी ली और रिसॉर्ट व होमस्टे पर चेकिंग तथा छापेमारी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘मानस’ के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू की दुकानें न हों।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी ने पुलिस की ओर से किए गए चेकिंग अभियानों की जानकारी दी। कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला ने बताया कि संयुक्त निरीक्षण में अफीम और भांग की अवैध खेती नष्ट की गई। रॉड संस्था की रंजीता थपलियाल ने बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाने तथा कॉकटेल-फ्री शादी को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर सी.पी. नेगी ने बताया कि तपोवन और ढालवाला क्षेत्र की 33 दुकानों की जांच की गई, जिनमें से 4 दुकानों पर क्रय-विक्रय रोकने के नोटिस जारी किए गए। डॉ. रीना (मनोविशेषज्ञ) ने जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी और जिला जेल में हुई काउंसिलिंग और नशामुक्त हुए लोगों की जानकारी साझा की। उन्होंने तंबाकू-मुक्त कैंपस और ब्लॉकों में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक 15 लोगों को तंबाकू छुड़ाने हेतु परामर्श दिया गया है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर भरत ने 15 केस दर्ज होने और 92 छापेमारी की जानकारी दी। शिक्षा विभाग से मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने बताया कि शिक्षकों द्वारा छात्रों को वैज्ञानिक आधार पर ड्रग्स के दुष्प्रभाव समझाए जा रहे हैं। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर ऋषभ धामा, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, आईबी से अनुरागिनी, डॉ. जितेंद्र और संगीता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
