देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनपद में चिकित्सालयों से कालातीत (Expired) दवाओं के वितरण संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचार पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने कहा कि जिले में केवल गुणवत्ता परक औषधियाँ ही सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मिथ्या समाचार न केवल स्वास्थ्य विभाग की छवि को धूमिल करते हैं बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य उत्साह को भी प्रभावित करते हैं।
सीएमओ ने चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की झूठी और भ्रामक सूचनाएँ प्रसारित करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
