डीएम टिहरी ने आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के विस्थापन का किया स्थलीय निरीक्षण

देवप्रयाग /टिहरी। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को विकासखंड थौलधार के ग्राम पंचायत पलास अन्तर्गत आपदा प्रभावित पनेथ गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और विस्थापन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पनेथ गांव के समीप ही चिन्हित की गई राजस्व भूमि का मौके पर मुआयना किया। तहसीलदार मो. शदाब ने बताया कि ग्राम पनेथ के कुल 21 परिवार विस्थापन की जद में हैं, जिनमें से 6 परिवार अभी गांव में ही रह रहे हैं। विस्थापन प्रक्रिया के तहत प्रथम किश्त जारी कर दी गई है।

ग्रामीणों ने नई जगह पर समतलीकरण, बिजली, पानी और पैदल मार्ग की व्यवस्था की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने भूमि सुधार एवं समतलीकरण कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए तथा गांव में रह रहे 6 परिवारों को शीघ्र विस्थापित करने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने इसी क्रम में सुनारगांव–मसेथ मोटर मार्ग पर मसेथ गांव का भी निरीक्षण किया, जहाँ आपदा से घरों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को नियमानुसार सुरक्षात्मक दीवार निर्माण कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीडीओ मो. असलम, अधिशासी अभियंता लोनिवि चम्बा जगदीश खाती सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे