सीडीओ वरुणा अग्रवाल ने किया स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण”

आयुर्वेदिक चिकित्सा में 120 मरीजों को मिला लाभ”

“होम्योपैथिक उपचार से 110 मरीज हुए लाभान्वित”

“1108 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, महिलाओं की सीए सर्विक्स एवं ब्रैस्ट स्क्रीनिंग”

” जनमानस ने लिया चिकित्सा सेवाओं का लाभ”

देवप्रयाग/ टिहरी वरुणा अग्रवाल मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिला अस्पताल बौराडी नई टिहरी में आयोजित चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ अमित राय ने बताया कि लगभग 1108 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया, जिसमें 250 जनरल मेडिसन पेसेंट, 100 हड्डी से सम्बन्धित मरीज, 200 नॉन कॉमिनिकेवल बीमारी तथा अन्य बीमारियों से सम्बन्धित मरीज एवं कुछ महिलाओं की सीए सर्विक्स तथा सीए ब्रैस्ट स्कीनिग की गयी। शिविर में दो लोगो के दिव्याग सर्टीफिकेट भी बनाए गए।

आयुष विग में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० सत्यवीर सिह रावत एवं डॉ० सिद्धि मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के अन्तर्गत 120 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें किशोरियों से सम्बंधित बीमारियों के बारे तथा उससे ठीक होंने हेतु आहार विहार, स्वच्छता के बारे जागरूक करने के साथ-साथ औषधि वितरण किया गया। कैम्प में आये वृद्धजनों को वृद्धावस्था संबंधित रोगों से सम्बंधित जानकारी, निःशुल्क औषधि वितरण व पंचकर्म चिकित्सा की गई।

होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० बेला महर शाह एव वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ० डिम्पल रावत के अवगत कराया गया कि होम्योपैथिक के अन्तर्गत 110 मरीजो का परीक्षण किया गया, जिसमे जोड़ो के दर्द, विभिन्न प्रकार की एलर्जी, स्वास सबधित रोग, त्वचा रोग फंगल संक्रमण, मधुमेह, रक्तचाप, रपॉन्डिलाइटिस, बच्चों की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण बार बार रोगग्रसित होने, महिलाओं की व्याधियों, बालों का झड़ना, एसिडिटी, उदर विकार, पाचन संबंधी रोगोपचार एवं औषधि वितरण किया गया। साथ ही होम्योपैथी के सकारात्मक परिणाम एवं नए-पुराने दोनों तरह की बीमारियों में इसके प्रभावी असर, सरल व दुष्प्रभाव रहित उपचार के बारे मे रोगियो को जानकारी दी गयी।

शिविर में अनुभवी डॉक्टरों के साथ साथ हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहा, जिनसे बड़ी संख्या में लोगों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे