वृहद पौधारोपण के साथ मनाया जाएगा हरेला पर्व, 16 जुलाई को 50 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य

देवप्रयाग/टिहरी। हरेला पर्व के आयोजन को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त, 2025 तक चलने वाले वृहद पौधारोपण अभियान की रूपरेखा तय की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हरेला पर्व “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम” थीम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान जन सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। 16 जुलाई को एक ही दिन में 50 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि पौधारोपण हेतु गड्ढे समय से तैयार कर लिए जाएं तथा लगाए गए पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी विभाग स्वयं निभाएं। सभी विभागों को पौधारोपण का डेटा फोटो/वीडियो के साथ जियो टैगिंग सहित एकत्रित करने के निर्देश दिए गए, जिससे डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा सके।पौधारोपण लक्ष्यों का वितरण इस प्रकार निर्धारित किया गया जिसमें  प्रत्येक नगर निकाय – 1,000 पौधे उद्यान विभाग– 15,000 लघु सिंचाई विभाग – 500 लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) – 2,000 वन विभाग – 5,000 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) – 5,000 प्रत्येक मतदेय स्थल व तहसील – 10-10 पौधे प्रत्येक ब्लॉक – 10,000 पौधे पर्यटन विभाग – 200 कृषि विभाग – 1,000 जिला पंचायत – 5,000 इसके अलावा स्थानीय स्तर पर एसोसिएशन, व्यापार मंडल, टीएचडीसी, मंदिर समितियों को भी इस अभियान में सहभागिता के लिए जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे