टिहरी के खोनबागी (टीसीआर) मनियार में स्कूली बच्चों व अधिकारियों ने कि सहभागिता
देवप्रयाग/ टिहरी,( गिरीश भट्ट)
उत्तराखंड की पारंपरिक हरियाली पर्व हरेला के अवसर पर बुधवार को टिहरी जिले के खोनबागी मे वृक्षारोपण का एक दृश्य
खोनबागी मे ( टीसीआर) मनियार में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं, वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और जिला स्तरीय अधिकारियों ने मिलकर सैकड़ों पौधे रोपे।
कार्यक्रम की अगुवाई टिहरी प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) पुनीत तोमर ने की। इस दौरान जन्मेजय चंद्र रमोला, अजय पाल सिंह राणा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होशियार सिंह बिष्ट, वन दरोगा लक्ष्मण सिंह साजवान, आज़ाद सिंह पंवार, आरती सहित अन्य अधिकारी एवं वन विभाग कर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य मातृभूमि और मातृप्रेम के प्रतीक रूप में पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाना था। सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया। स्कूली बच्चों में भी इस पहल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
वन विभाग द्वारा बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से न सिर्फ हरियाली को बढ़ावा मिलता है, बल्कि समाज में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी उत्पन्न होती है।