देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरीश भट्ट)
जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई को विकास खंड जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना में तथा द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर और चम्बा में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.)/जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में चुनाव की व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से संपन्न कराने हेतु जनपद के सभी विकासखंडों में मतदान दलों के रवानगी स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभिन्न विकासखंडों से मतदान दल निम्नलिखित स्थानों से रवाना होंगे:
- जाखणीधार: विकास खंड मुख्यालय, टिपरी
- जौनपुर: विकास खंड मुख्यालय, थत्यूड़
- थौलधार: विकास खंड कार्यालय, थौलधार
- देवप्रयाग: विकास खंड कार्यालय, हिण्डोलाखाल
- प्रतापनगर: विकास खंड कार्यालय, प्रतापनगर
- चम्बा: विकास खंड कार्यालय, चम्बा
- कीर्तिनगर: कीर्तिनगर/रामलीला मैदान
- नरेन्द्रनगर: विकास खंड मुख्यालय, फकोट
- भिलंगना: विकास खंड कार्यालय, भिलंगना
चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं तैनाती के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं।