मौल्यार फाउंडेशन ने जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस पर पहाड़ी स्कूलों के बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट )16 अगस्त 2025

“मौल्यार फाउंडेशन का सामाजिक योगदान, पहाड़ी अंचल के बच्चों को मिली शिक्षा सामग्री”
“ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने की पहल, मौल्यार फाउंडेशन ने बाँटे बैग, किताबें और कॉपियाँ”
“पहाड़ के बच्चों के सपनों को पंख दे रहा है मौल्यार फाउंडेशन”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में प्रवासी उत्तराखंडवासियों द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मौल्यार फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल की।

जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर और चंबा ब्लॉक के कुल 6 विद्यालयों—प्राथमिक विद्यालय ओडारखेत, बसोई, मलास (नरेंद्र नगर ब्लॉक) तथा मोटणाधार (पुजाल्डी), कखवाड़ी और ढुंगली (चंबा ब्लॉक)—में जाकर स्कूली बच्चों को कॉपियाँ, किताबें, स्कूल बैग, जूते और खानपान सामग्री वितरित की गई।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी थपलियाल ने किया। इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया—नरेंद्र नगर ब्लॉक की टीम का संचालन श्रीमती पूनम डबराल ने किया, जिनके साथ शशि डबराल, कैलाश नौटियाल, गोपाल लेखवार और टिकेंद्र सिंह शामिल रहे। वहीं चंबा ब्लॉक की टीम का संचालन श्रीमती श्रीमता देवी ने किया, जिनके साथ अजय डबराल और जगदीश प्रसाद लेखवार सहयोगी रहे।

फाउंडेशन के संस्थापक विनोद लेखवार, जो वर्तमान में विदेश में रहते हैं, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा स्तर को सुधारना उनकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया गया तथा उनकी आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।

विद्यालय की शिक्षिकाओं ने खराब मौसम के बावजूद दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए मौल्यार टीम की सराहना की। ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और प्रेरणा बढ़ती है।

मौल्यार फाउंडेशन का उद्देश्य पहाड़ की शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति को नई पहचान दिलाना है। संस्थापक विनोद लेखवार ने अपना गांव गोद लेकर पलायन रोकने और विकास की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया है। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडवासियों से अपील की कि वे भी अपने गांवों को गोद लेकर विकास में सहयोग करें। श्री लेखवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही ग्रामीण उत्तराखंड का वास्तविक विकास संभव हैः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे