हिंडोलाखाल में सामूहिक वृक्षारोपण अभियान, 427 नागरिकों की सहभागिता

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 20 अगस्त 25

जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड हिंडोलाखाल के डंडा मायाली घड़ियाल धार में आज सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वन विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नीतिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में ‘लक्ष्य सोसाइटी’ के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर 427 नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 750 पौधों का रोपण किया। उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों में इस क्षेत्र में लगभग 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती नीतिका खण्डेलवाल ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए वृक्षारोपण को प्रकृति और आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर बताया।

लक्ष्य सोसाइटी की सचिव श्रीमती मीनाक्षी असवाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

वृक्षारोपण अभियान में ब्लॉक प्रमुख श्री विनोद बिष्ट, खंड विकास अधिकारी हिंडोलाखाल, वन क्षेत्राधिकारी श्री माणिक नाथ, 15 ग्राम प्रधानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे