टिहरीū गढ़वाल, 27 अगस्त 2025 सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम पर बैठक

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल में कल देर शाम, जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। यह योजना सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराती है।

बैठक में मंत्रालय ने बताया कि जिला स्तर पर MVF (Motor Vehicle Fund) अकाउंट खोला जाएगा और PFMS तथा TMS पोर्टल के संचालन हेतु प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलने पर इलाज का खर्च सीधे अस्पताल को PFMS के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा।

योजना 5 मई 2025 से लागू है और दुर्घटना के 7 दिनों के भीतर इलाज की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस द्वारा दुर्घटना रिपोर्ट 24–48 घंटे में अनुमोदित करनी होगी।

इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कुसुम, डिस्ट्रिक्ट रोल आउट मैनेजर रवीन्द्र (I-RAD), मंत्रालय से गायत्री और डॉ. सीमा सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।

सरकार का यह कदम सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए जीवनरक्षक संजीवनी साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे