देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2025
“ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुआ 6 दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण”
“स्मार्ट बचत, ऋण और निवेश पर आरसेटी में मिला प्रशिक्षण”
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल के आदेशों के क्रम में एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) नई टिहरी के तत्वावधान में 6 दिवसीय वित्तीय समावेशन कार्यक्रम आरसेटी कार्यालय में संपन्न हुआ।
परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह प्रशिक्षण 22 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें एनआरएलएम समूहों के 29 सदस्यों को वित्तीय साक्षरता संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में स्मार्ट बचत, परिपक्व ऋण प्रबंधन, बुद्धिमत्तापूर्ण व्यय, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बीमा तथा निवेश से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया गया।
प्रशिक्षण उपरांत वित्तीय साक्षरता (एफ.एल.सी.आर.पी.) के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को वित्तीय अनुशासन और जागरूकता की व्यवहारिक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, एसबीआई आरसेटी निदेशक पुष्कर रावत, ग्रामीण वित्त समन्वयक चंद्रप्रकाश डंगवाल तथा आरसेटी संकाय संजीव नेगी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।