देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोताघाटी के पास गुरुवार को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सड़क के ऊपर मौजूद दो विशालकाय चट्टानों को ब्लास्टिंग के जरिए हटाने का कार्य किया जाएगा।
सहायक अभियंता ललित बेंजवाल ने जानकारी दी कि ये चट्टानें मानसून के दौरान खतरा बन सकती थीं, इसलिए विभाग ने इन्हें हटाने का फैसला लिया है। यह कार्य एसआरएम कांट्रैक्टर एमटी कंपनी द्वारा किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी निरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस समयावधि को ध्यान में रखते हुए बनाएं ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को इसके लिए सतर्क किया गया