बरसात के मद्देनजर एडीएम ने किया नई टिहरी का स्थलीय निरीक्षण, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए जरूरी निर्देश

  1. देवप्रयाग /टिहरी, गिरीश भट्ट (देवप्रयाग टाइम्स )
    बरसात के मौसम में संभावित आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर टिहरी जिले के अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह ने गुरुवार को नई टिहरी नगर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में किया गया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने नगर में जल निकासी व्यवस्था, नालियों की स्थिति, पेयजल लाइनों की व्यवस्था, कूड़ा एवं मलबा निस्तारण हेतु डम्पिंग जोन की आवश्यकता जैसे बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव से बचाव के लिए नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने और समयबद्ध सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग को दूरदर्शन केंद्र के पास जल निकासी के लिए पानी को विभिन्न दिशाओं में डायवर्ट करने के साथ नालियों की सफाई कराने को कहा गया। वहीं, आफिसर कॉलोनी व कान्वेंट स्कूल के पास बंद पड़ी नालियों को खुलवाने व उन पर जाली लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि सफाई कार्य में बाधा न आए।

एडीएम सिंह ने निर्माण एवं ध्वस्तीकरण  मलबे के निस्तारण के लिए ढूंगीधार में प्रस्तावित डम्पिंग जोन को उपयुक्त पाया और संबंधित अधिकारी को वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। विधि विहार मॉडल हाउस क्षेत्र की नालियों में चल रही पेयजल लाइनों को उठाकर पुनः व्यवस्थित करने और बड़े नाले की सफाई हेतु सिंचाई विभाग को पत्र भेजने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त एनएच 07ए मार्ग पर जल निकासी की उचित व्यवस्था, डी ब्लॉक क्षेत्र में नाली सफाई, हनुमान चौक के समीप क्षतिग्रस्त पुश्ते की मरम्मत तथा जिला चिकित्सालय के समीप प्रस्तावित पार्किंग स्थल का नक्शा जांचने जैसे बिंदुओं पर भी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण दल में नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, एसडीएम संदीप कुमार, एसडीओ वन रश्मि ध्यानी, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे