‘‘विभिन्न ब्लॉकों के मतदान कार्मिकों को 13 से 19 जुलाई तक दिया जाएगा प्रशिक्षण’’
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकास खण्डों में नियुक्त मतदान कार्मिकों को अलग-अलग तिथियों में सघन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज रविवार को टिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी, नई टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ को प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) सुश्री नितिका खंडेलवाल ने प्रशिक्षण कार्यशाला का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया के हर पहलू को गंभीरता से समझने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि–निर्वाचन प्रक्रिया अत्यंत गंभीर उत्तरदायित्व है, इसमें नियमानुसार कार्य करना अत्यंत आवश्यक है। सभी कार्मिक आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करें।
जिलाधिकारी ने मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार न करने, समय से मतदेय स्थल पर पहुंचने, तय मार्ग से आने-जाने, किसी भी समस्या की तत्काल सूचना देने तथा अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे कार्मिकों के लिए विशेष व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई। महिला कार्मिकों की ड्यूटी यदि दूरस्थ क्षेत्रों में लगी है तो उन पर यथोचित विचार किया जाएगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं मतदान सामग्री की जांच की, मतपेटी खोलने एवं बंद करने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और कार्मिकों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियां विकास खंडवार भिलंगना: 13-14 जुलाई जौनपुर: 14-15 जुला प्रतापनगर: 15 जुलाई नरेंद्रनगर: 15-16 जुलाई जाखणीधार: 16-17 जुलाई कीर्तिनगर: 17 जुलाई देवप्रयाग: 17-18 जुलाई चंबा: 18-19 जुलाई थौलधार: 19 जुलाई प्रशिक्षण कार्यशाला में डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ/मास्टर ट्रेनर एम.एम. खान, एवं प्राचार्य डायट/मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी द्वारा कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त लिफाफों/प्रपत्रों, मतपेटियों के संचालन, सामग्री की सूची, पहचान पत्रों, अभिलेखों की सुरक्षा आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में आरओ, एआरओ, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।