त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जनपद टिहरी में मतगणना स्थलों की तैयारियां पूर्ण122 टेबल पर होगी मत पत्रों की गणना

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, ( गिरीश भट्ट )29 जुलाई।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में दो चरणों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो चुका है। अब आगामी 31 जुलाई को होने वाली मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतगणना प्रक्रिया को सुचारु और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतगणना कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, साथ ही सभी मतगणना स्थलों को चिन्हित कर पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद में विभिन्न विकासखंडों हेतु मतगणना स्थलों पर टेबलों की व्यवस्था इस प्रकार की गई है।जाखणीधार: विकासखंड मुख्यालय सभागार (टिपरी) में 12 टेबल जौनपुर: राजकीय इंटर कॉलेज, थत्यूड़ में 16 टेबलथौलधार: विकासखंड कार्यालय में 14 टेबलदेवप्रयाग: राजकीय इंटर कॉलेज, हिंडोलाखाल में 14 टेबलप्रतापनगर: राजकीय इंटर कॉलेज, प्रतापनगर में 14 टेबलचंबा: विकासखंड चंबा सभागार में 14 टेबल कीर्तिनगर: विकासखंड सभागार में 08 टेबल नरेन्द्रनगर: विकासखंड मुख्यालय फकोट स्थित 01 हॉल व 02 लॉबी में 14 टेबलभिलंगना: विकासखंड मुख्यालय सभागार कक्ष में 16 टेबल टिहरी जिले में मतगणना के लिए 122 टेबल लगाई गई है। जिन  पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे