- देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरीश भट्ट) 19 अगस्त 2025
जिला सभागार नई टिहरी में आज सौड़खाल प्रतापनगर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की सत्र 2025-26 की पहली बैठक जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या, परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक प्रदर्शन तथा विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय उन्नयन हेतु पूरी क्षमता से कार्य करने पर बल देते हुए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों से सुझाव लेने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई, परीक्षा परिणाम एवं गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध होने पर छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि संभव है। जिलाधिकारी ने इसके लिए आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में प्राचार्य द्वारा समिति के नए सदस्यों के नाम प्रस्तावित करने के साथ ही अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण, भवन की रंगाई-पुताई, 20 कम्प्यूटरों को ‘सफल’ ऑनलाइन परीक्षा हेतु अपग्रेड करने, बाल उद्यान हेतु खेल सामग्री की खरीद एवं विद्यालय समय परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया। जिलाधिकारी ने अनुपयोगी सामग्री में सम्मिलित उपयोगी पुस्तकों को ग्रामीण बच्चों तक पहुँचाने तथा मरम्मत योग्य फर्नीचर की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम प्रतापनगर मंजू राजपूत, समिति सदस्य एस.के. पाण्डेय, दिवाकर पैन्यूली, तरुण मोहन, उमेद सिंह, मुकेश जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।