जनता से सीधे संवाद में दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता
देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 08 सितंबर 2025।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला स्तर पर आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के तहत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) टिहरी वरुणा अग्रवाल ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जनसुनवाई की। इस दौरान अधिकतर शिकायतें हाल की आपदा से जुड़ी रहीं, जिनमें रास्तों की क्षति, पेयजल लाइनों का टूटना तथा घरों व खेतों में मलबा आने जैसी समस्याएं शामिल थीं।
सीडीओ ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा सीएम हेल्पलाइन और जनता दर्शन में लंबित मामलों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में दर्ज प्रमुख शिकायतें और कार्रवाई इस प्रकार रही
ग्राम सभा बटखेम (चम्बा) निवासी सत्येश्वर प्रसाद ने बारिश से आंगन क्षतिग्रस्त व मकान में दरार आने की शिकायत की, जिस पर एसडीएम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
नई टिहरी मोलधार निवासी देवदास ने उनके आवास के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन हटाने की मांग रखी। सीडीओ ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को तत्काल निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
लामकोट (चम्बा) निवासी कुशला दास ने बताया कि बारिश से मकान पर मलबा गिरने से खतरा उत्पन्न हुआ है। लोनिवि चम्बा ने सूचित किया कि स्टीमेट तैयार है, जिस पर सीडीओ ने दो दिन में आपदा प्रबंधन को उपलब्ध कराने को कहा।
कोट मनियार (चम्बा) निवासियों ने गांव के जलस्रोत के ऊपर कूड़ा फेंके जाने की शिकायत की। इस पर ईओ नगर पालिका चम्बा को चालानी कार्यवाही करने और खण्ड विकास अधिकारी को कूड़ा हटाने के निर्देश दिए गए।
मंजकोट सकलाना (जौनपूर) निवासी सब्बल सिंह ने शिकायत की कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेतों का रास्ता बंद कर दिया गया है। इस पर एसडीएम धनोल्टी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप, अधिशासी अभियंता (जल निगम, सिंचाई, पुनर्वास) सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक और वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।