देवप्रयग/टिहरी गढ़वाल, 09 सितंबर 2025।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी सरस मेला (6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025) की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बायर्स–सेलर्स मीट, गुल्लक 2.0 तथा प्रत्येक ब्लॉक के स्टॉल पर प्रदर्शित किए जाने वाले उत्पादों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी उत्पादों की उचित पैकेजिंग, स्टॉल की सुव्यवस्थित व्यवस्था तथा विशेष रूप से फूड स्टॉल की सुरक्षा मानकों पर कड़ाई से ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के ठहरने हेतु बुक किए जाने वाले होटल/धर्मशालाओं का समय रहते निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी विभाग मिलकर मेले को सफल और आकर्षक बनाने के लिए समयबद्ध कार्यवाही करें।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान परियोजना), डीटीई एनआरएलएम, जिला REAP टीम सहित सभी खंड विकास अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।