देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल
घनसाली। मंगलवार को तहसील सभागार घनसाली में विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में दैवीय आपदा से संबंधित प्रकरणों पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक ने थार्ती, सरुणा और बढ़ियार कूड़ा के आपदा प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने जियोलॉजिस्ट व राजस्व टीम को 15 दिन के भीतर सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विधायक ने यह भी अवगत कराया कि स्वास्थ्य केंद्र पिलखी को पीएचसी से सीएचसी में उच्चीकृत किए जाने का शासनादेश जल्द जारी होगा तथा पिलखी और बेलेश्वर में दिसंबर तक विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की क्षतिग्रस्त सड़कों को 31 अक्टूबर तक गढ़मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आपदा प्रभावित परिवारों को 72 घंटे के भीतर मुआवजा प्रदान करने और त्वरित प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में ग्रामीणों ने आपदा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा, जिनमें बढ़ियार कूड़ा के लिए सड़क निर्माण, थौलधार भटवाड़ा नैलचामी के जर्जर विद्यालय भवन का समाधान, सिदोली गाड़ पर पैदल पुलिया की मरम्मत, धर्मगंगा नदी किनारे सुरक्षात्मक कार्य, दल्ला-राइका-कोट विशन को जोड़ने वाले पुल का निर्माण तथा सिल्ली थार्ती में भूस्खलन प्रभावित परिवारों का सर्वे प्रमुख रहे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र और परिवार शासन की प्राथमिकता में हैं।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविंद सिंह, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना राजीव कंडारी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।