देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल( गिरीश भट्ट )भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न ग्राम पंचायतों में वित्तीय समावेशन से संबंधित बैंकिंग शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में शनिवार को विकास भवन स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों तथा कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन और उद्यान विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) तथा अटल पेंशन योजना (APY) जैसे लाभकारी कार्यक्रमों की जानकारी जनपद के अधिकाधिक पात्र नागरिकों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि आगामी मंगलवार से इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार और नामांकन हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने संबंधित विभागों को सोमवार तक लाभार्थियों की सूची बैंकों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि पात्र लोगों को समयबद्ध लाभ मिल सके। इसके साथ ही विभागीय कर्मचारियों को भी इन योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया।
बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) मनीष मिश्रा ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने 30 सितंबर, 2025 तक सभी ग्राम पंचायतों को वित्तीय समावेशन से जोड़ने के लिए एक विशेष राष्ट्रव्यापी अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के अंतर्गत निष्क्रिय जनधन खातों का केवाईसी सत्यापन, बीमा व पेंशन योजनाओं की जानकारी और नामांकन का कार्य किया जाएगा।
बैठक में पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला, उद्यान विभाग के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।