देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 19 सितम्बर 2025।
वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन तथा संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने शुक्रवार को ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर आमसेरा, विडोन, सेलूपानी, खाड़ी एवं खाड़ी-गजा सड़क पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और क्षति का जायजा लिया।
मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अतिवृष्टि व भूस्खलन के कारण मोटर मार्ग, आवासीय भवन, पुल, पैदल पुलिया, खेत-खलिहान और सार्वजनिक परिसंपत्तियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि आपदा राहत कार्यों में शासन-प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा है और मुख्यमंत्री स्वयं स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
आपदा प्रभावित परिवारों को नियमानुसार तत्काल राहत राशि वितरित करने तथा शिफ्ट किए जाने वाले परिवारों को उनकी इच्छानुसार किराए के भवनों अथवा सरकारी राहत शिविरों में ठहराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बीआरओ अधिकारियों को खाड़ी से नागणी तक संवेदनशील स्थानों का चिन्हीकरण कर प्राक्कलन तैयार करने को कहा। साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों, सुरक्षा दीवारों और पुलियाओं की मरम्मत हेतु समयबद्ध प्राक्कलन तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आमसेरा गांव के विस्थापन संबंधी मांग पर भू-वैज्ञानिक सर्वे करवाने के भी आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि खतरे की जद वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त मार्गों व अन्य ढांचों के प्राक्कलन मनरेगा व आपदा मद से तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर दीक्षा राणा, नगर पालिका अध्यक्ष चंबा शोभनी धनोला, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, एई बीआरओ सुरेंद्र सिंह रावत, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, डीएसओ मनोज डोभाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी, तहसीलदार ए.पी. उनियाल, बीडीओ श्रुति वत्स सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
