उत्तराखण्ड में रह रहे बिहार के मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने की अपील

 

25 जुलाई तक बीएलओ को भेजें प्रपत्र, ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं सुविधाएं

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने की अपील की गई है। यह अभियान 25 जुलाई, 2025 तक चलेगा। इस संदर्भ में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उत्तराखण्ड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर उत्तराखण्ड में निवासरत बिहार के मतदाताओं से गणना प्रपत्र समय पर भरने का अनुरोध किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे कई मतदाता हैं जो अस्थायी रूप से बिहार से बाहर अन्य राज्यों, विशेषकर उत्तराखण्ड में रह रहे हैं। ये मतदाता अपने मोबाइल फोन, वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या ECINET ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकते हैं। साथ ही, प्री-फिल्ड फॉर्म को डाउनलोड कर उसे हस्ताक्षरित कर व्हाट्सएप, ईमेल या परिजनों के माध्यम से बीएलओ तक भेजा जा सकता है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रारूप मतदाता सूची 01 अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी तथा 01 अगस्त से 01 सितंबर, 2025 तक दावे एवं आपत्तियों की प्रक्रिया चलेगी। अतः यह आवश्यक है कि गणना प्रपत्र 25 जुलाई तक बीएलओ तक पहुँच जाए।

गणना प्रपत्र के साथ निम्नलिखित में से कोई एक दस्तावेज संलग्न किया जाना आवश्यक है:

  1. केंद्र/राज्य सरकार या PSU कर्मचारी का पहचान पत्र या पेंशन PPO
  2. 1 जुलाई 1987 से पूर्व जारी कोई सरकारी दस्तावेज
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. पासपोर्ट
  5. बोर्ड/विश्वविद्यालय से जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  6. स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  7. वन अधिकार पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर (जहां उपलब्ध)
  10. पारिवारिक रजिस्टर
  11. भूमि या मकान आवंटन का सरकारी प्रमाण पत्र

यदि आवश्यक दस्तावेज तत्काल उपलब्ध नहीं हो तो इन्हें 25 जुलाई या दावा-आपत्ति अवधि (1 अगस्त से 1 सितंबर) के भीतर भी प्रस्तुत किया जा सकता है।

  1. निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र बिहारवासियों से समय पर गणना प्रपत्र भरने और मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे