डेंगू से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील

दैवप्रयाग/ टिहरी, (गिरीश भट्ट )29 जुलाई।

जिला टिहरी गढ़वाल में डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और डेंगू से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि डेंगू नियंत्रण के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाएं और संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा आमजन को डेंगू से बचाव हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:

  • घरों और आस-पास पानी एकत्र न होने दें।
  • कूलर, गमलों, पानी की टंकियों आदि की नियमित सफाई करें।
  • पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें।
  • बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द या त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
  • यदि मोहल्ले में जलभराव की स्थिति हो तो नगर पालिका को अवगत कराएं।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य शिविर, प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है और सभी को इस दिशा में सहयोग करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे