देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 12 अगस्त 2025
छात्र-छात्राओं के लिए बस सेवा 13 अगस्त से पुनः शुरू
समाचार पत्र में प्रकाशित “बस सेवा बंद होने से छात्र-छात्राएं परेशान” शीर्षक समाचार पर संबंधित विभाग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, छाम के प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि बस चालक से दूरभाष पर संपर्क किया गया है। इसके परिणामस्वरूप बस सेवा 13 अगस्त 2025 से पुनः प्रारम्भ की जाएगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने भी वाहन चालक से दूरभाष पर वार्ता कर पुष्टि की कि अवकाश अवधि में बंद की गई बस सेवा अब 13 अगस्त से फिर से शुरू होगी।