देवप्रयाग /टिहरी (गिरीश भट्ट)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आज का दिन हम सब भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान का दिन है।आज ही के दिन 1947 में हमारे देश ने अंग्रेज़ों की गुलामी से मुक्ति पाई थी।
स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है उन शहीदों की कुर्बानियों को जिन्होंने हँसते-हँसते देश के लिए प्राण न्योछावर किए।उस संघर्ष को, जो वर्षों तक चलता रहा।उस आज़ादी की कीमत को, जिसे पाना आसान नहीं था। इन शहीदों की कारण आज स्वतंत्र रूप से चयन की सांस ले रहे हैं गुलामी जैसे दिन हमें दोबारा ना देखना पड़े इसके लिएइस दिन हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए ईमानदारी और निष्ठा से मिलकर काम करेंगे।हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने भारत को और बेहतर और साफ सुथरा बनाने में बनाने में योगदान दे”देशभक्ति केवल तिरंगा लहराने से नहीं, बल्कि हम सब नागरिकों को अपने कर्तव्यों को निभाने से भी प्रकट होती है।” भारत माता को नुकसान पहुंचाने वालो को हमें एकजुट होकर करारा जवाब देना है। आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर प्रतिज्ञा करें कि –हम अपने देश की आन, बान और शान को हमेशा बनाए रखेंगे।
जय हिन्द! वंदे मातरम्!
